यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी पर कर दिया हमला, लगी भीषण आग; वीडियो भी सामने आया
- यूक्रेन ने रूस के एक बड़े रिफाइनरी को निशाना बनाया है। तुआप्से में एक तेल रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक 1 हजार वर्ग मीटर में आग फैल गई।

रूस और यूक्रेन दोनों एक दूसरे के एनर्जी सेंटर को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप जबरन यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रूस के दक्षिण में क्रास्नोडार क्षेत्र के तुआप्से में एक तेल रिफाइनरी पर हमला किया, जिसमें गैसोलीन टैंकों में से एक में आग लग गई। यह जानकारी गवर्नर वेनियामिन इवानोविच कोंद्रायेव ने दी। कोंद्रायेव ने टेलीग्राम पर लिखा, "कीव शासन ने तुआप्से में एक तेल रिफाइनरी पर हमला किया। गैसोलीन टैंकों में से एक में आग लग गई। आग का क्षेत्र 1,000 वर्ग मीटर से अधिक है, आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं।'
उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेन में 30 दिन के संघर्ष विराम से जुड़े अमेरिकी प्रस्ताव से सैद्धांतिक रूप में सहमत हैं, लेकिन इसकी शर्तों पर काम करने की जरूरत है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे स्थायी शांति बहाल होगी।
पुतिन ने मॉस्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इसलिए यह विचार अपने आप में सही है। हम निश्चित रूप से इसका समर्थन करते हैं। लेकिन ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है।’
उन्होंने संघर्ष विराम के संभावित उल्लंघनों को रोकने के लिए एक तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक अन्य मुद्दा यह है कि क्या यूक्रेन 30-दिवसीय संघर्ष विराम का उपयोग लामबंदी और पुनः शस्त्रीकरण जारी रखने के लिए कर सकेगा।
पुतिन ने कहा, ‘हम लड़ाई रोकने के प्रस्तावों से सहमत हैं, लेकिन हम इस धारणा के साथ आगे बढ़ते हैं कि संघर्ष विराम से स्थायी शांति आएगी और संकट के मूल कारणों को दूर किया जाएगा।’ पुतिन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका ने यूक्रेन को संघर्ष विराम स्वीकार करने के लिए राजी किया, लेकिन युद्ध के मैदान में स्थिति के कारण यूक्रेन इसमें रुचि रखता है।
उन्होंने कहा कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले यूक्रेनी सैनिकों को आगामी दिनों में पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। कुर्स्क में यूक्रेनी सैनिकों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या वहां मौजूद सभी लोग बिना किसी लड़ाई के बाहर आ जाएंगे?’ पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘‘यूक्रेन से जुड़े समझौते पर इतना ध्यान देने के लिए’ धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।