Chandil Dam Prepares for New Year with Volunteer Lifeguards in Uniform चांडिल डैम में ड्रेस कोड में दिखेंगे गोताखोर एवं वालंटियर, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Dam Prepares for New Year with Volunteer Lifeguards in Uniform

चांडिल डैम में ड्रेस कोड में दिखेंगे गोताखोर एवं वालंटियर

चांडिल डैम में नूतन वर्ष में वोलेंटियर एवं गोताखोर ड्रेस कोड में दिखेंगे। इसके अलावे डैम के पार्किंग स्थल में तैनात कर्मी भी ड्रेस कोड मे दिखेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 19 Dec 2024 02:19 AM
share Share
Follow Us on
चांडिल डैम में ड्रेस कोड में दिखेंगे गोताखोर एवं वालंटियर

चांडिल,संवाददाता। चांडिल डैम में नूतन वर्ष में वालंटियर एवं गोताखोर ड्रेस कोड में दिखेंगे। इसके अलावा डैम के पार्किंग स्थल में तैनात कर्मी भी ड्रेस कोड में होंगे, ताकि सुरक्षा के लिहाज से डैम आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से समिति के वालंटियर एवं गोताखोर ड्रेस कोड में रहेंगे। 25 दिसंबर के बाद चांडिल डैम के नौका विहार स्थल पर समिति के गोताखोर मौजूद रहेंगे। नौका विहार स्थल पर पर्यटकों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने होटल संचालकों को आसपास साफ-सफाई बरतने को कहा है, जिससे कि पर्यटकों को असुविधा न हो। गोप ने बताया कि नव वर्ष के स्वागत के लिए चांडिल डैम के नौका विहार स्थल पर विशेष तैयारी की जा रही है। बोटिंग कराने के लिए 10 बोट पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने डैम के नौका विहार स्थल के अलावा बोराबिंदा, पातकुम एवं दुलमी को भी पर्यटन के रूप में विकसित करने की प्रशासन एवं विभाग से मांग की है।

पलना डैम एवं जायदा में नहीं है गोताखोर की सुविधा :

नूतन वर्ष के स्वागत के लिए काफी संख्या में दूर दराज से काफी संख्या में पर्यटक चांडिल के जायदा एवं पलना डैम पहुंचते हैं। लेकिन गोताखोर नहीं रहने से पर्यटकों की जान खतरे में रहती है। स्वर्णरेखा नदी तट पर स्थित जायदा में काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। स्वर्णरेखा नदी की तेज धारा में कई बार पर्यटक के डूबने की घटना घट चुकी है। पलना डैम में भी काफी संख्या में पर्यटक आते हैं, पर स्थानीय स्तर पर गोताखोर की कोई सुविधा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।