केसरगाड़िया आइलैंड पर इको कॉटेज बनेगा : मंत्री
चांडिल डैम के नीचे इको कॉटेज बनाने का प्रस्ताव है। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इसकी घोषणा की और कहा कि चांडिल डैम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। विधायक सविता महतो और अन्य अधिकारियों के साथ,...

चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम के नीचे छोर पर रिसॉर्ट व केसरगाड़िया के पास आइलैंड पर इको कॉटेज बनाने का विचार है। जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। यह बातें पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को चांडिल डैम में कही। उनके साथ विधायक सविता महतो भी मौजूद थीं। मंत्री ने कहा चांडिल डैम लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां सुविधा बढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसडीओ विकास राय, सीओ अमित श्रीवास्तव, चारूचांद किस्कू, काबलु महतो, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, सरदीप नायक, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान मंत्री ने बोटिंग किया तथा चांडिल डैम से सटे गांव डिमूडीह, बोराबिंदा, केशरगड़िया का निरीक्षण।
चांडिल डैम को पर्यटन हब बनाने की मांग : चांडिल बोध मत्सयजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने मंत्री से चांडिल डैम को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की मांग की। उन्होंने बोराबिंदा, डिमुडीह, लावा एवं दुलमी नौका घाट को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ध्यान देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।