महिला कॉलेज में डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई
चाईबासा महिला कॉलेज के इतिहास विभाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा और अन्य शिक्षकों ने उनके योगदान को याद किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने...

चाईबासा, संवाददाता। महिला कॉलेज के इतिहास विभाग में भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई गई। प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दीं। वहीं, इतिहास विभागाध्यक्षा डॉ. अमृता जायसवाल ने अपने वक्तव्य में बाबा साहब को दलित पिछड़ों और हाशिए पर पड़े लोगों के नेता के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के रूप में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा महिला जीवन के उत्थान एवं विविध अधिकारों जैसे मातृत्व अवकाश , वोट देने का अधिकार, संपत्ति में अधिकार,समान वेतन का अधिकार , भेदभाव मुक्त समानता का अधिकार आदि पर विस्तारपूर्वक विवेचना किया। इतिहास की सहायक प्राध्यापक डॉ ललिता सुंडी ने अंबेडकर के जीवन यात्रा ,उनके संघर्ष एवं उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के माध्यम से प्रेरणा लेने व आत्मसात् करने की बात कही। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ निवारण महता ने सामाजिक न्याय के मूर्ति बाबा साहब के महान जीवनी एवं उनके योगदान पर संस्कृत में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुचिता बाड़ा ने संविधान निर्माता और देश निर्माता के रूप में उनके योगदान को याद किया। गृहविज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ मीरा ने भी बच्चों को उनके जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कहीं। अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत खरे ने बाबा साहब के शिक्षा दीक्षा की यात्रा , डिग्रियों और पुस्तकों का जिक्र किया। वही धन्यवाद ज्ञापन एवं पुरस्कार घोषणा व वितरण का आयोजन सहायक प्राध्यापक डॉ अंजना सिंह ने किया। इतिहास विभाग के स्नातक एवं परास्नातक की छात्राओं ने इसमें बढ़चढकर हिस्सा लिया ।भाषण प्रतियोगिता में परास्नातक की पिंकी रावत प्रथम , स्नातक की कपरा टुडू द्वितीय,बॉबी रानी तृतीय रहीं। वही पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नातक की छात्रा रानी कुमारी प्रथम ,प्रियंका गोप द्वितीय रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका टुडू प्रथम स्थान पर रहीं, कपड़ा टुडू द्वितीय स्थान पर एवं मुलगी सुंडी तृतीय स्थान पर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।