सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हो पा रही ई-केवाईसी
नोवामुंडी प्रखंड में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सर्वर डाउन है, जिससे राशन दुकानों में लाभुकों को ई-पोश मशीन से फिंगर प्रिंट लेने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से राशन कार्डधारी लाभुकों की भीड़...

नोवामुंडी। नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तकनीकी गड़बड़ी के कारण सर्वर डाउन चल रहा है। इसी को लेकर राशन दुकानों में लाभुकों को ई-पोश मशीन से फिंगर प्रिंट लेने में परेशानी हो रही है। गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न राशन दुकानों में ई-केवाईसी कराने के लिए राशन कार्डधारी लाभुकों की भीड़ पहुंची हुई थी। राशन दुकानदार भी समय के अनुरूप दुकान खोलकर ई-पोश मशीन के माध्यम से फिंगर प्रिंट लेने के लिये बैठे हुये थे। तकनीकी गड़बड़ी को देखते हुए लाभुक घर लौट गये। राशन दुकानदारों ने बताया जिले कार्यालय से राशन दुकान से संबंधित कार्डधारियों को 31 मार्च तक हर हाल में फिंगर प्रिंट लेकर ई-केवाईसी अपडेट करने का निर्देश मिला है। निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी अपडेट नहीं होने पर लाभुक राशन सामग्री से वंचित हो सकते हैं। इसके लिये संबंधित दुकानों में लाभुक पहुंच रहे हैं। उनका केवाईसी नहीं हो पा रहा है, जिससे आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।