कुड़मियों का दो दिवसीय सेमिनार 12 एवं 13 को सिल्ली में
कुरमी/कुड़मी (महतो) समन्वय समिति द्वारा 12 और 13 अप्रैल को झारखंड के सुलमजुड़ी में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें कुड़मी समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे और अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने, क्षेत्र...

चक्रधरपुर।कुरमी /कुड़मी (महतो) समन्वय समिति की ओर से आगामी 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को विलेज रिसोर्ट सुलमजुड़ी सिल्ली झारखंड में दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया है। समन्वय समिति के केंद्रीय प्रवक्ता शशिभूषण महतो ने बताया कि इस सेमीनार में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड एवं आसाम के कुड़मी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति के सूची में शामिल करने आबादी के आधार पर अनुसूचित क्षेत्र का पुनर्गठन करने एवं कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के विषय पर सेमीनार में चर्चा की जायेगी। शशि भूषण महतो ने बताया कि प्रथम दिन 12 अप्रैल को कुड़माली साहित्यकार ,भाषाविद, कलाकार एवं समिति के प्रमुख लोगों के द्वारा विचार विमर्श होगा। जबकि 13 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों के प्रमुख, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। प्रवक्ता शशि भूषण महतो ने बताया कि सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकान्त महतो, झारखंड सरकार के मंत्री दिपीका सिंह पाण्डेय, योगेंद्र प्रसाद महतो एवं अतिथि के रूप में सांसद विद्युतवरण महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, सांसद ममता महतो, सांसद खिरू महतो, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो आदि जनप्रतिनिधि गण शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।