Devghar Mass Kirtan Concludes with Rituals at Baba Vaidyanath Temple पूजा अर्चना कर वैशाख मास व्यापी कीर्तन का समापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevghar Mass Kirtan Concludes with Rituals at Baba Vaidyanath Temple

पूजा अर्चना कर वैशाख मास व्यापी कीर्तन का समापन

देवघर में वैशाख मास व्यापी कीर्तन का समापन बम बम बाबा कीर्तन समाज द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा के साथ किया गया। कीर्तन 12 अप्रैल को शुरू हुआ था और हर गुरुवार बाबा वैद्यनाथ मंदिर में आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 13 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
पूजा अर्चना कर वैशाख मास व्यापी कीर्तन का समापन

देवघर,प्रतिनिधि। विश्व कल्याण के लिए वैशाख मास व्यापी कीर्तन का समापन सोमवार को सिंह द्वार स्थित बम बम बाबा कीर्तन समाज द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा कर कीर्तन का समापन किया गया। वैशाख मास व्यापी कीर्तन पिछले पूर्णिमा 12 अप्रैल को संकल्प कर शुरू हुआ था और प्रत्येक गुरुवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में रात को कीर्तन किया गया। इसके साथ ही सोमवार प्रातः 4.45 बजे डॉ. मोतिलाल मिश्र (महाराजजी) आचार्य एवं कीर्तन दल के महामंत्री स्व. अनिल खवाड़े के पुत्र सोमनाथ खवाड़े (पुजारी) ने श्रीलक्ष्मी नारायण की पूजा की और रात में मंदिर प्रांगण में कीर्तन किया गया।

पूजा को सफल बनाने में रुद्र दत्त द्वारी(बोधु), जवाहर द्वारी मोती द्वारी, विजय पांडेय, मोनू द्वारी, सुग्गा तनपुरिए, विनोद कुंजीलवार, प्रदीप द्वारी, रवि मिश्र, सतीश द्वारी,सेठ पंडित, गणेश खवाड़े के साथ सभी सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।