Ramayana Play Enchants Audience in Palojori Celebrating Hindu Culture रामलीला : तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन, लोग हुए भाव विह्वल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRamayana Play Enchants Audience in Palojori Celebrating Hindu Culture

रामलीला : तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन, लोग हुए भाव विह्वल

पालोजोरी में जय मां शीतला रामायण प्रचारक मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। तीसरे दिन सीता स्वयंवर और रावण-वाणासुर संवाद का मंचन हुआ। रामलीला देखने के लिए भीड़ उमड़ी, जिसमें महिलाओं की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 4 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
रामलीला : तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन, लोग हुए भाव विह्वल

पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी शिव मंदिर के सामने सनातन हिंदू धर्म प्रसार व जागरण के उद्देश्य से जय मां शीतला रामायण प्रचारक मंडल विंध्याचल गड़गड़ा धाम द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के तीसरे दिन गुरुवार को रामलीला कलाकारों ने सीता स्वयंवर का मंचन किया। गुरुवार हो ही सीता स्वयंवर के साथ रावण-वाणासुर संवाद का भी मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। सीता स्वयंवर के दौरान लोग मंत्रमुग्ध दिखे। वहीं रामलीला के दूसरे दिन बुधवार को रामलीला में यज्ञ की रक्षा के लिए ताड़का, मारीच व सुबाहु जैसे राक्षसों के वध प्रकरण का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला के मंचन से पालोजोरी के लोगों के बीच उत्साह है। विभिन्न मुहल्लों के सैकड़ों लोगों का जुटान रामलीला देखने के लिए हो रहा है, इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। रामलीला में श्रीराम, लक्ष्मण, दशरथ, विश्वामित्र आदि के चरित्रों को रामलीला कलाकारों ने सजीव कर दिया। आधुनिक युग में भी रामलीला के प्रति लोगों में आस्था देखी जा रही है। वहीं शुक्रवार को रामलीला में परशुराम-लक्ष्मण संवाद व श्रीराम-सीता विवाह प्रकरण की प्रस्तुति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।