Residents Demand Quality Drain Construction Amid Concerns Over Poor Materials in Karau करौं : नाला निर्माण को लेकर जांच की मांग, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsResidents Demand Quality Drain Construction Amid Concerns Over Poor Materials in Karau

करौं : नाला निर्माण को लेकर जांच की मांग

करौं के केवट टोला और बाउरी टोला में नाले के निर्माण में घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट और छड़ की कमी के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। धनंजय बाउरी और अन्य ने उपायुक्त से जांच की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 18 April 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
करौं : नाला निर्माण को लेकर जांच की मांग

करौं। बाजार के केवट टोला और बाउरी टोला में लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे नाले में घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा है l नाला निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा कम दिया जा रहा है। उसके साथ ही छड़ भी सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है l आनन फानन में निर्माण किए जाने से बाउरी टोला और केवट टोला के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है l इस संबंध में करौं बांउरी टोला एवं केवल टोला के धनंजय बाउरी, मंटू बाउरी,पोंचो केवट, समीर बाउरी, निरंजन केवट, संतोष केवट आदि ने उपायुक्त से नाली निर्माण कार्य का जांच कर गुणवत्तापूर्ण नाला निर्माण किए जाने का मांग जनहित में किया है l लोगों ने तत्काल प्रखंड प्रशासन से निर्माण कार्य का जांच किए जाने का भी मांग किया है l स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्य स्थल पर कभी भी अभियंता का दर्शन नहीं होता है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।