Urban Traffic Jam Troubles Residents Amid Encroachments in Gandhi Chowk मधुपुर : उपायुक्त के आदेश पर भी नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUrban Traffic Jam Troubles Residents Amid Encroachments in Gandhi Chowk

मधुपुर : उपायुक्त के आदेश पर भी नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण

- सोमवार को सड़क जाम से राहगीर रहे परेशान शहरी क्षेत्र में सोमवार को सड़क जाम से राहगीर परेशान रहे। गांधी चौक के ठेला वाले प्रशासन पर भारी दिख रहे हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
मधुपुर : उपायुक्त के आदेश पर भी नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण

शहरी क्षेत्र में सोमवार को सड़क जाम से राहगीर परेशान रहे। गांधी चौक के ठेला वाले प्रशासन पर भारी दिख रहे हैं। लगातार प्रयास के बाद भी प्रशासन द्वारा ठेला दुकानदारों को नहीं हटाया जा सका है। गांधी चौक, सरदार पटेल रोड, हटिया रोड पर अतिक्रमण से आए दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी गांधी चौक, हटिया रोड़, सरदार पटेल रोड़, स्टेशन रोड़ और पुल पार में सड़क जाम से लोग परेशान रहे। गांधी चौक, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड़ की अधिकांश सड़क अतिक्रमण की शिकार है। उपायुक्त ने भी मधुपुर निरीक्षण के दौरान गांधी चौक, हटिया रोड डालमिया चौक तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद भी इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते हैं, लेकिन शाम तक फिर अतिक्रमण यथावत हो जाता है। अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसकर प्रत्येक दिन राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण 40 फीट की सड़क की चौड़ाई घटकर महज 15 फिट रह गई है। 60 फीट के गांधी चौक में भी 15 फीट की ही सड़क रह गई है। जबकि सरदार पटेल रोड और हटिया रोड की चौड़ाई 20 फीट से घटकर 10 फीट तक ही रह गई है। हटिया रोड में करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया है। इसके बाद भी इन सड़कों पर खासकर दर्जनों सब्जी और फल दुकानदार अपना कब्जा जमा लिए है। कभी -कभार नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर आधे घंटे के लिए खाना पूर्ति कर लौट जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।