Blast Injures Local in Jayarampur Residents Protest Outsourcing Project ब्लास्टिंग पर लोगों ने किया हंगामा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBlast Injures Local in Jayarampur Residents Protest Outsourcing Project

ब्लास्टिंग पर लोगों ने किया हंगामा

जयरामपुर में सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में शुक्रवार को हुई ब्लास्टिंग में दिनेश मुंडा घायल हो गए। घटना से परेशान होकर ग्रामीणों ने परियोजना का विरोध किया। पीओ एके पांडेय ने ग्रामीणों को शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
ब्लास्टिंग पर लोगों ने किया हंगामा

अलकडीहा, प्रतिनिधि। जयरामपुर में सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में शुक्रवार की दोपहर में की गई ब्लास्टिंग में उड़े पत्थरों के चपेट में आने से सेठकोठी इस्ट बरारी निवासी दिनेश मुंडा आंशिक रूप से घायल हो गए । घटना से उत्तेजित होकर मुहल्ले के ग्रामीणों ने परियोजना जाकर ने इसका विरोध किया। कुछ देर बाद पीओ एके पांडेय ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से शनिवार को मुहल्ले में समझौता वार्ता करने तथा वार्ता होने तक परियोजना में ब्लास्टिंग नहीं करने का लोगो को आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परियोजना में खनन कार्य शुरू की गई। बताते है कि सेठकोठी मोहल्ला के पास में सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना का संचालन की जा रही है। मौके पर संजय यादव ,मुकेश सिंह, शंकर भुईयां ,विकास सिंह, पिनटु राय ,रोहित सिंह, चन्दन पासवान ,कजली देवी, सुनीता देवी, गीता देवी सुमन देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।