दिल्ली के नोएडा में 26 करोड़ की ठगी के मामले का आरोपी कतरास निचितपुर से हुआ गिरफ्तार
दिल्ली में 26 करोड़ की ठगी के आरोपी मनीन्द्र कुमार को कतरास थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर लोगों को ठगा। नोएडा पुलिस ने आरोपी को अपने साथ ले जाकर पूछताछ की। इस...

कतरास, प्रतिनिधि। दिल्ली में 26 करोड़ की ठगी मामले के आरोपी मनीन्द्र कुमार (पिता मोहन प्रसाद राम) को फुलवार के निचितपुर स्टेशन के पास स्थित आवास से मोबाइल लोकेशन के आधार पर कतरास थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। कतरास थाना पहुंची दिल्ली गौतमबुद्ध नगर 58 सेक्टर नोएडा थाना की पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर मंगलवार की शाम आरोपी को अपने साथ ले गयी। बताया जाता है कि आरोपी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से सीम लेकर मोबाइल का प्रयोग कर रहे थे। पुलिस आरोपी के एकाउंट की भी जांच पड़ताल की है। इस मामले के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर प्रभारी डीसीआरबी नोएडा के राम प्रकाश गौतम ने बताया कि आरोपी मनिंद्र के खिलाफ नोएडा में छह मामले दर्ज है। कांड संख्या 365/19, 03/2020, 04/2020, 06/2020, 07/2020, 234/2020 धारा 420, 467, 468, 120 आईपीसी के तहत एफआइआर दर्ज है। बताया कि दिल्ली में एमआईपीबाई केम नामक कंपनी में डायरेक्टर के रूप में राजेश खांतवाल था। वहीं मनींद्र एकाउंटेंट व प्रमोटर के पद पर रहते हुए अपना तीन बार फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर लोगों को ठगने का काम किया था। कहा कि आरोपी का फर्जी दो दस्तावेज एक दिल्ली व दूसरा कतरास का पाया गया। पुलिस ने बताया कि इस कंपनी के द्वारा ठगी करने के आरोप में अब तक 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। ठगी के दौरान फरियादियों को यह प्रलोभन दिया जाता था कि 62 हजार 100 सौ लगाओ एक बाइक और दस हजार रुपया महीना पाओ। ऐसे में कितने लोगों का चेक बाउंस भी हुआ है। यह मामला अप्रैल 2018 से शुरू हुआ, जो वर्ष 2019 मई तक चला। इस दौरान आरोपी लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसा ठगते रहे।
वर्जन
दिल्ली की नोएडा पुलिस कतरास थाना पहुंची थी, निचितपुर से एक आरोपी को ठगी के मामले गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है।
असित कुमार सिंह, थाना प्रभारी, कतरास।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।