IIT Dhanbad Students Injured in Bus Accident While Traveling to Sikkim for Holi गंगटोक घूमने जा रहे आईआईटी के दस छात्र हादसे में घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT Dhanbad Students Injured in Bus Accident While Traveling to Sikkim for Holi

गंगटोक घूमने जा रहे आईआईटी के दस छात्र हादसे में घायल

धनबाद से आईआईटी के छात्र होली की छुट्टियों में गंगटोक घूमने जा रहे थे कि उनकी बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दस छात्र घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 March 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
गंगटोक घूमने जा रहे आईआईटी के दस छात्र हादसे में घायल

धनबाद, प्रमुख संवाददाता होली की छुट्टी में गंगटोक घूमने जा रहे आईआईटी धनबाद के छात्रों की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दस छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। आईआईटी प्रबंधन ने हादसे की सूचना छात्रों के परिजनों को दे दी है।

शनिवार की रात हुई इस दुर्घटना में आईआईटी आईएसएम के 10 स्टूडेंट बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। आईआईटी के छात्र होली की छुट्टियां मनाने सिक्किम जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात सिक्किम के मंगन जिले में सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना रात लगभग 9:30 बजे पाखशेप जंगल क्षेत्र में हुई। बस में सवार होकर सभी छात्र लाचुंग से गंगटोक जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक पर्यटक वाहन के नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई है। पर्यटक वाहन सड़क से नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में अन्य वाहनों में सवार लोग भी जख्मी हुए हैं। उक्त वाहन में आईआईटी के छह छात्र और चार छात्राएं बैठे थे। हादसे में चालक समेत सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में से तीन स्टूडेंट को इलाज के लिए गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी छात्रों का इलाज मंगन जिला अस्पताल में किया गया। सभी खतरे से बाहर हैं। एक छात्र को हल्की चोट लगी है। सभी विद्यार्थी दक्षिण भारत से हैं। घायल लड़के आईआईटी आईएसएम के अंबर हॉस्टल में रहते हैं जबकि छात्राएं रोजलीन हॉस्टल की हैं।

-----------

होली की छुट्टियां मनाने गए थे सिक्किम

आईआईटी आईएसएम के सीनियर सिक्यूरिटी इंचार्ज राम मनोहर कुमार ने बताया कि दुर्घटना की बात सही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। तीन छात्र थोड़े अधिक चोटिल हुए हैं, जबकि सात विद्यार्थियों को दुर्घटना में हल्की चोट आई थी। इन सभी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। सभी 10 विद्यार्थी सुरक्षित है और सकुशल हैं। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी अलग-अलग राज्यों से हैं। होली की छुट्टी मनाने के लिए सभी विद्यार्थी सिक्किम गए हुए थे। विद्यार्थियों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।