National Conference on Data Predictive Analytics and Numerical Simulation at IIT Dhanbad आईआईटी धनबाद में डेटा प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स पर मंथन शुरू , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNational Conference on Data Predictive Analytics and Numerical Simulation at IIT Dhanbad

आईआईटी धनबाद में डेटा प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स पर मंथन शुरू

आईआईटी धनबाद में मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग विभाग द्वारा डेटा प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और न्यूमेरिकल सिमुलेशन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद में डेटा प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स पर मंथन शुरू

धनबाद। आईआईटी धनबाद में मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग विभाग की ओर से डेटा प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और न्यूमेरिकल सिमुलेशन विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। देशभर के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि प्रो. एके नंदकुमारन अध्यक्ष एवं प्रोफेसर मैथमेटिक्स एंड कम्पुटिंग ने कहा कि हर क्षेत्र में विशेषज्ञ बनना संभव नहीं है, लेकिन अंतर्विषयक क्षेत्रों में काम करते समय अपने मूल विषय में गहराई बनाए रखना जरूरी है। आईआईटी धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वास्तविक जीवन प्रणालियों में एआई व एमएल के प्रभावशाली उपयोग पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। प्रो. पीएस राव, प्रो. एसपी तिवारी, प्रो. एस मंडल समेत अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।