Horrific Double Murder in Gobikandar Couple Killed with Sharp Weapon धारदार हथियार से पति-पत्नी की कर दी हत्या, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsHorrific Double Murder in Gobikandar Couple Killed with Sharp Weapon

धारदार हथियार से पति-पत्नी की कर दी हत्या

गोपीकांदर, प्रतिनिधि। डिजिटल: धारदार हथियार से पति-पत्नी की कर दी हत्याडिजिटल: धारदार हथियार से पति-पत्नी की कर दी हत्याडिजिटल: धारदार हथियार से पति-प

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 14 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
 धारदार हथियार से पति-पत्नी की कर दी हत्या

गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसना पंचायत के पहाड़पुर गांव में बीते रविवार देर रात में पति-पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दिया गया है। घटना की हो हल्ला होने पर ग्रामीण जमा हो गए तब तक में हत्यारा वहां से भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गोपीकांदर की थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना की थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंची। पति मोहन सोरेन (30) घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। वहीं पत्नी बेरोनिका हेंब्रम (28) जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। दोनों के शरीर में कई जगह पर धारदार हथियार से हमला के निशान मिले हैं। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने घायल पति को इलाज हेतु दुमका ले जा रहा था कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इधर घटना की जांच पड़ताल में दुमका जिला के डीएसपी, इंस्पेक्टर काठीकुंड अरविंद कुमार खोजी कुत्ता को लेकर घटना स्थल पहुंचे। खोजी कुत्ता द्वारा स्काउटिंग कराकर गहन जांच पड़ताल कराया गया। पत्नी का शव को लेकर गोपीकांदर थाना ले आया गया जहां पर मृतक की पिता डॉक्टर हेंब्रम के फर्द बयान के आधार पर गोपीकांदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया गया। वहीं पति का शव दुमका अस्पताल में पड़ा हुआ था। दोनों का पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है। इस अवसर पर डीएसपी के अलावा थानेदार सुमित कुमार भगत, पूर्व थानेदार रंजीत मंडल, एस आई धर्मल मांझी, एस आई संगम पाठक, सहित कई पुलिस जवान शामिल थे। हत्या के संबंध में थानेदार सुमित कुमार भगत ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा गहन छान बीन चल रही है। बहुत जल्द ही हत्यारों पुलिस की पकड़ में आ जाएगी तथा किन कारणों से हत्या हुई है उसका भी खुलासा हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।