11वीं बोर्ड की परीक्षा के समय में बदलाव की मांग
गढ़वा के झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लाई फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने 20 मई से होने वाली 11वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव की मांग की है। वर्तमान में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक...

गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लाई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने जैक बोर्ड की ओर से 20 मई से होने वाली ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा के समय में भीषण गर्मी के मद्देनजर बदलाव करने की मांग की है। उक्त बाबत जिलाध्यक्ष सुशील ने बताया कि पूरे राज्य में समस्त विद्यालयों का शैक्षणिक अवधि प्रातःकालीन 7 बजे से 12 बजे तक है। जैक बोर्ड रांची के द्वारा 11वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 11 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में संचालित करने का फैसला किया गया है। यह निर्णय छात्र हित में नहीं है। गढ़वा, पलामू, जमशेदपुर, धनबाद सहित अन्य जिलों में वर्तमान तापमान 42 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में छात्र छात्राओं की परीक्षा लिए जाने से छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही बच्चों की एकाग्रता में कमी आएगी और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। उसे देखते हुए परीक्षा के समय को निर्धारित करने के लिए छात्रों के स्वास्थ्य और प्रदर्शन को ध्यान में रखना आवश्यक है। बोर्ड को छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए। जैक बोर्ड के अध्यक्ष/सचिव से अनुरोध होगा कि छात्र हित में 11वीं बोर्ड की परीक्षा का समय परिवर्तित करते हुए प्रातःकालीन अवधि में ही आयोजित की जाए ताकि परीक्षार्थियों को सन स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।