Dinesh Kumar Yadav Takes Charge as New Deputy Commissioner in Garhwa जनता की समस्या का समाधान ही प्रमुख प्राथमिकता: डीसी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDinesh Kumar Yadav Takes Charge as New Deputy Commissioner in Garhwa

जनता की समस्या का समाधान ही प्रमुख प्राथमिकता: डीसी

33 वें उपायुक्त के रूप में दिनेश कुमार यादव ने किया पदभार ग्रहण भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार यादव जिले के 33वें उपायुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 28 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
जनता की समस्या का समाधान ही प्रमुख प्राथमिकता: डीसी

गढ़वा, प्रतिनिधि। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार यादव जिले के 33वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर ने उपायुक्त कक्ष में उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर प्रभार सौंपा। प्रभार सौंपने संबंधित कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। उसके बाद नव नियुक्त उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने पदभार संभाला। उस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के नए उपायुक्त मीडिया से भी मुखातिब हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और आमजनों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि राज्यस्तर पर चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारकर मुख्यमंत्री के परिकल्पना को पूरा किया जाएगा। उसमें प्रमुख योजना मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास की योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो गढ़वा जिला शांतिप्रिय जिला के रूप में जाना जाता है। उसके बावजूद यहां पर किसी भी तरह का कोई लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न न हो, इस दिशा में काम किया जाएगा। जनता की समस्या का समाधान ही उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी। नए डीसी ने कहा कि आम जनता की प्राय: यह शिकायत मिलती है कि समय पर कार्यालय नही खुलता और अधिकारी नही मिलते है। ऐसे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश रहेगा कि सभी सरकारी कार्यालय समय पर खुले और अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से गढ़वा की दूरी अधिक होने के कारण यह जिला आउटलाइन की श्रेणी में आ जाता है। लेकिन राज्य मुख्यालय से अधिक दूरी होने के बावजूद जिले का समुचित विकास सभी के साथ मिलकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जिले के सभी क्षेत्रों का मुआयना करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, डीआरडीए के निदेशक रविश राज सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।