7वीं झारखंड राज्य रग्बी चैम्पियनशिप में सीनियर और जूनियर वर्गों का खूंटी बना विजेता
झारखंड एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव रांची में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित 7वीं झारखंड राज्य रग्बी चैम्पियनशिप में खूंटी की टीम ने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में जीत दर्ज की। महिला वर्ग में पश्चिम...

खूंटी, संवाददाता। झारखंड एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव रांची में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित 7वीं झारखंड राज्य रग्बी चैम्पियनशिप के सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में खूंटी की टीम विजेता बनी। महिला वर्ग के उपविजेता का खिताब पश्चिम सिंहभूम और पुरुष वर्ग के उप विजेता का खिताब बोकारो को मिला। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के कुल 26 टीमें ने भाग लिया था। झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हेजाज असदक ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग प्रथम स्थान खूंटी, द्वितीय स्थान बोकारो एवं तृतीय स्थान पूर्वी सिंहभूम की टीम को मिला। सीनियर महिला वर्ग में खूंटी की टीम प्रथम, पश्चिम सिंहभूम की टीम द्वितीय और पूर्वी सिंहभूम तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में खूंटी प्रथम, पश्चिम सिंहभूम द्वितीय और गुमला की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग में खूंटी की टीम पहला, सरायकेला की टीम दूसरे और सिमडेगा की टीम तीसरे स्थान पर रही। खूंटी के खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर खूंटी जिला रग्बी संघ के हरीश कुमार, सचिन कुमार, शादाब खान और अश्विनी मिश्रा सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।