केतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त कराए विभाग
फोटो: प्रखंड में निवास कर रही लगभग एक लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019 में बना दस बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में निवास कर रही लगभग एक लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019 में बना दस बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। काफी जद्दोजहद के बाद यहां डॉक्टर की पदस्थापना तो की गई है लेकिन देखरेख के अभाव में बीरान पड़ा अस्पताल भवन में मूलभूत सुविधा आज तक बहाल नहीं हुई। अस्पताल भवन में बिजली, पानी, मेडिकल स्टॉफ, रात्रि प्रहरी, मेडिकल कीट च महिला चिकित्सक नहीं रहने से लोगों में शासन के प्रति गहरी नाराजगी है। अस्पताल भवन में पदस्थापित डॉक्टर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बैठ कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वहां उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में इस बात की नाराजगी है कि अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को सुविधाओं से लैस कर दिया जाता तो यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उन्हें मिलता। साथ ही पैसे और समय की बचत होती। प्रखंड के लोगों ने प्रशासन से अविलंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा अस्पताल को अविलंब शुरू कराने की मांग प्रशासन से की है ताकि प्रखंडवासियों को सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उन्हें भी मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।