सर्पदंश से मौत
गढ़वा के बरवाही गांव में 50 वर्षीय साहेब मांझी की सांप के काटने से मौत हो गई। रात को खाना खाने के बाद वह आंगन में सो गए थे, जहां सांप ने उन्हें काट लिया। साहेब ने सांप को मार दिया और फिर परिजनों को...

गढ़वा। रंका थानांतर्गत बरवाही गांव निवासी 50 वर्षीय साहेब मांझी की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि साहेब रात को खाना खाने के बाद आंगन में सोया हुआ था। उसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटने के बाद वह जगा और सांप को मार दिया। उसके बाद उसकी सूचना अपने परिजनों को दी। उसके परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।