Horrible accident Barabanki Bike rammed into truck standing on highway from behind three youths died यूपी में भीषण हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, तीन युवकों की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrible accident Barabanki Bike rammed into truck standing on highway from behind three youths died

यूपी में भीषण हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, तीन युवकों की मौत

बाराबंकी में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर चौबीसी गांव के समीप एक बाइक खड़ी ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हैदरगढ़ (बाराबंकी)Sat, 26 April 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में भीषण हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, तीन युवकों की मौत

यूपी के बाराबंकी में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर चौबीसी गांव के समीप एक बाइक खड़ी ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक जनपद अमेठी के निवासी बताए जाते हैं।

जनपद अमेठी के थाना करौली के पुरे हैदर अली गांव निवासी बृजेश वर्मा (20) पुत्र गुरु प्रसाद, इसी जनपद के थाना मोहनगंज के राम सिंह का पुरवा गांव निवासी अंकित वर्मा (18) पुत्र छोटेलाल, इसी थाना क्षेत्र के ही धूत का पुरवा गांव निवासी ललित रावत (20) पुत्र शिवकुमार वर्ष शुक्रवार की रात थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के बेलवा गांव में एक शादी समारोह में आए थे। शनिवार की भोर में तीनों युवक एक ही बाइक से लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे से जनपद अमेठी घर वापस जा रहे थे।

चौबीसी गांव के समीप लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर खड़ा हो गया था। इसके कुछ देर बाद ही पीछे से बाइक सवार आ गए और इसी टक में जाकर घुस गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को सीएचसी हैदरगढ़ लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।