सात एकड़ एरिया में अवैध प्लाटिंग को रोका
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियन्ता किशन सिंह के नेतृत्व में 7 एकड़ में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। महेन्द्र प्रताप यादव और सुनील कुमार मौर्या द्वारा की गई इस कार्रवाई में बताया...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियन्ता किशन सिंह के नेतृत्व में महेन्द्र प्रताप यादव द्वारा बहरामपुर में तीन एकड़ एरिया में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
इसी क्रम में सोनबरसा और बसडीला में सुनील कुमार मौर्या द्वारा 4 एकड़ एकड़ एरिया में अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करा दिया गया। इस प्रकार सात एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग को रोका गया। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि अवैध प्लाटिंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्लाट खरीदने से पहले प्राधिकरण में जांच लें कि कॉलोनाइजर्स ने ले-आउट मंजूर कराया है या नहीं।
इस कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियन्ता विवेक शर्मा, सहायक अभियन्ता अजय पाण्डेय, संजीव तिवारी, ज्योति राय, अवर अभियन्ता प्रभात कुमार, मनीष त्रिपाठी, सुनील शर्मा, शोभित कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।