पाकिस्तानी टूरिस्टों को नहीं मिलेगी एंट्री, आगरा के होटल मालिकों ने चिपकाए पोस्टर
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच अब आगरा के होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को अपने यहां नहीं ठहराने की घोषणा की है। होटलों के बाहर पोस्टर चिपकाए गए हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच अब आगरा के होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को अपने यहां नहीं ठहराने की घोषणा की है। आगरा के होटल व्यवसायियों ने पोस्टर चिपकाए हैं, जिन पर लिखा है ‘पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’
पाकिस्तानी पर्यटकों के आगरा के कई होटलों में नो एंट्री के ऐसे पोस्टर चिपकाए गए हैं। आगरा के होटल व्यवसायी सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम पाकिस्तानियों को कमरे नहीं देंगे। भले ही अभी यहां कोई पाकिस्तानी न हो, लेकिन हम भविष्य में भी होटल में कमरे नहीं देंगे।’ ताजगंज के कई होटलों पाकिस्तानी टूरिस्ट नॉट अलाउड के पोस्टर लगे हैं। इससे संबंधित कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें होटल के मेन डोर से लेकर रिशेप्शन काउंटर तक पर पोस्टर चस्पा हैं।
दरअसल नियमानुसार पाकिस्तानी टूरिस्ट को आगरा आने पर संबंधित थाने को सूचना देनी होती है। साथ ही वीजा में क्षेत्र का उल्लेख होता है जहां उन्हें रहना होता है। इसके अलावा आने की वजह भी बतानी पड़ती है लेकिन अब पाकिस्तानी पर्यटकों को आगरा के कई होटलों में एंट्री नहीं मिलेगी।
लखनऊ के होटल में बिना बताए ठहरे ओमान के पांच नागरिक
उधर, लखनऊ कगोमतीनगर में पुलिस को सूचित किये बिना अनियमित रूप से ओमान के पांच नागरिकों को ठहराने के मामले में पुलिस ने एक होटल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोमतीनगर के विराट खंड में उपरोक्त होटल में पिछले 15 दिनों से ओमान के पांच नागरिकों के ठहरे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन की तथा संबंधित प्रक्रिया का पालन न किये जाने के फलस्वरूप होटल मालिक गौरव कश्यप और होटल प्रबंधक आदिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।