हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
किशनगंज में नेपालगढ़ कॉलोनी के दुर्गा मंदिर प्रांगण में 108 अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन 25 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और भक्ति का माहौल बना हुआ है।...

किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर 7 स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 108 अखंड हरि नाम संकीर्तन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। संकीर्तन में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है अखंड संकीर्तन 25 अप्रैल से आरंभ हुआ और 30 अप्रैल को संपन्न होगा। संकीर्तन से माहौल भक्ति में बना हुआ है। संकीर्तन को सफल बनाने में मानिक पाल, संतोष दास, शंभू शाह, रिक्की,नीति साह, सौरभ चक्रवर्ती, विनय सूत्रधार, रंजन शर्मा, सुशांत शर्मा, इंद्रजीत विश्वास, जीत राय, चितरंजन शर्मा,नंदू कर्मकार, रिपन दास, अतुल कुमार, उमा शंकर सिंह, बप्पा दास, दीपक कुमार, आदि कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।