नए सत्र की किताब-कॉपी नहीं मिलने से पठन-पाठन में परेशानी
करौं शिक्षा विभाग का नया सत्र 2025-26 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक छात्रों को किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। अप्रैल 25 नजदीक है, और अभिभावक चिंतित हैं। अधिकारियों का कहना है कि किताबें...

करौं प्रतिनिधि शिक्षा विभाग का नया सत्र 2025-26 गत 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक वर्ग 1 से 12 तक पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को किताब उपलब्ध नहीं कर पाई है, जिस कारण पठन-पाठन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अप्रैल 25 समाप्ति की ओर है, लेकिन छात्र-छात्राओं के हाथों में अब तक किताब उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण अभिभावक चिंतित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा शिक्षकों को पठन-पाठन करने के लिए लक्ष्य, प्रगति किताब उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन अभी तक किसी भी वर्ग की किताब विद्यालयों को नहीं मिली है। इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी से पूछे जाने पर बताया कि किताब आ रही है जल्द छात्र-छात्राओं को किताब उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं पठन-पाठन को लेकर छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।