स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को लूटा, विरोध पर पीटा
Lakhimpur-khiri News - गोला सिकंदराबाद रोड पर एक युवक से दो बदमाशों ने 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने घटना को हैदराबाद का बता कर टरका दिया। युवक राहुल कुमार ने कहा कि जब उसने विरोध किया, तो उसे मारा गया। पुलिस...

गोला सिकंदराबाद रोड पर एक युवक से 20 हजार रुपये की नगदी समेत उसका मोबाइल लूट लिया। गोला पुलिस मामला हैदराबाद बता कर उसे टरका दिया। जबकि हैदराबाद पुलिस घटना क्षेत्र गोला कोतवाली का बता रही है। पीड़ित परेशान घूम रहा है। शहर के मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना निवासी राहुल कुमार शुक्ला का कहना है कि वह गुरुवार की रात पैदल ही गोला सिकंदराबाद रोड पर बैदा खेड़ा के पास हनुमान मंदिर के निकट जा रहा था। तभी पीछे से स्कूटी पर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक कर तमंचा लगा दिया और फिर उसके जेब में रखे 20 हजार रुपये, उसका एक एंड्राइड फोन, ड्राइविंग लाइसेंस समेत जरूरी कागजात निकाल लिए जब उसने विरोध किया तो उसे मारा पीटा। जिससे उसे चोटे आई हैं। राहुल का कहना है कि वह तत्काल कोतवाली पहुंचा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल हैदराबाद का बता कर उसे टरका दिया। राहुल का कहना है कि वह हैदराबाद गया जहां बताया गया कि घटनास्थल गोला कोतवाली का है। पीड़ित परेशान घूम रहा है। यदि सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।