Fire Safety Awareness Program in Schools Key Tips for Students सुरक्षित शनिवार: स्कूली बच्चों को अगलगी से बचाव की दी गई जानकारी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFire Safety Awareness Program in Schools Key Tips for Students

सुरक्षित शनिवार: स्कूली बच्चों को अगलगी से बचाव की दी गई जानकारी

नावकोठी में शनिवार को प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा पर बच्चों को जानकारी दी गई। शिक्षकों ने आग लगने के कारणों और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। आग बुझाने के यंत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षित शनिवार: स्कूली बच्चों को अगलगी से बचाव की दी गई जानकारी

नावकोठी, निज संवाददाता। सुरक्षित शनिवार के तहत विभिन्न प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को अगलगी से खतरे एवं बचाव की जानकारी बच्चों को दी गयी। फोकल शिक्षकों में राम बहादुर यादव, शैलेश कुमार सुधाकर, अवनेश पाण्डेय, आनंद माधव, अविनाश कुमार, हरेराम रजक, चन्दन कुमार आदि ने बच्चों को आग लगने के कारणों की जानकारी दी। बताया कि आग जानलेवा होती है। इनमें जलना या धुएं से सांस लेने के कारण नुकसान और आग के कारण नुकसान शामिल हैं। बचाव के लिए, ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित रखने व आग से संबंधित खतरों के बारे में जानकारी दी गयी। फोकल शिक्षक राधा रमण पोद्दार, आलोक कुमार, शकील अहमद बेग ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्रों को स्कूलों व घरों में रखना भी जरूरी है। कहा कि आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करें। आग से त्वचा जल सकती है जिससे गंभीर दर्द और जख्म हो सकता है। आग से निकलने वाला धुआं सांस लेना मुश्किल कर सकता है जिससे फेफड़ों को नुकसान हो सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है। आग घर, संपत्ति और जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। ज्वलनशील पदार्थों को दीवारों और कोनों से दूर रखना चाहिए। उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने की बात बतायी। बच्चों से कहा कि आग लगने के संभावित कारणों से सावधान रहें, जैसे कि जलती हुई माचिस की तिल्ली, सिगरेट या अधजली बीड़ी को फेंकना नहीं चाहिए। अपने घर, स्कूल या कार्यालय के लिए आग से बचाव की योजना बनाएं। धुएं का पता लगाने वाले उपकरण लगाएं और उनकी नियमित जांच करें। रवीन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना चाहिए। यदि कपड़ों में आग लग जाए तो जमीन पर लेटते हुए बुझाना चाहिए। जले हुए भाग पर ठंडा पानी भी डालने की सलाह दी। मौके पर गणेश झा, राजेश कुमार, विभाकर कुमार, हर्षवर्धन कुमार, मनोज कुमार मिश्र, मंटून महतो, शंभू महतो, इन्दु कुमारी, कंचन कुमारी, महेश कुमार, सुशील कुमार, दयानंद साह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।