चान्हो में वक्फ संशोधन बिल का विरोध
चान्हो में वक्फ बचाओ संविधान बचाओ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें मौलाना वली फैसल रहमानी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का हनन है। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इसे...

चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बलसोकरा में शनिवार को वक्फ संशोधन बिल 2025 के विरोध में वक्फ बचाओ संविधान बचाओ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। मुत्तहिदा उलमा मिल्ली काउंसिल की ओर से आयोजित इस कांफ्रेंस में बिहार, झारखंड ओडिशा और बंगाल के अमीर ए शरीयत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी, एदारे शरिया झारखंड के नाजिम कुतुबुद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, एआइएमआइएम के मो शाकिर, खालिद खलील सहित बड़ी संख्या में उलेमा, मुस्लिम संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मौलाना वली फैसल रहमानी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 मुसलमानों को संविधान में मिले मौलिक अधिकार का हनन है। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देश के मुसलमानों को परेशान करने के लिए बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन मौलाना जियाउर रहमान ने किया। मौके पर मुत्तहिदा उलमा मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष जाहिद इकबाल, सचिव रहमतुल्लाह अंसारी, सहित अताउल्लाह अंसारी, हकीम अंसारी, नुरुल्लाह हबीब नदवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।