Shubman Gill Clears Air On Relationship speculations amid IPL 2025 GT Captain Says I have been single for over 3 years किसके साथ रिलेशनशिप में हैं शुभमन गिल? खुद ही कर दिया क्लियर, कहा- मैं पिछले तीन साल से..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Clears Air On Relationship speculations amid IPL 2025 GT Captain Says I have been single for over 3 years

किसके साथ रिलेशनशिप में हैं शुभमन गिल? खुद ही कर दिया क्लियर, कहा- मैं पिछले तीन साल से...

शुभमन गिल ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस क्लियर कर दिया है। स्टार बल्लेबाज गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कप्तानी कर रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
किसके साथ रिलेशनशिप में हैं शुभमन गिल? खुद ही कर दिया क्लियर, कहा- मैं पिछले तीन साल से...

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के रिलेशनशिप को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रहती हैं। कभी उनका नाम एक दिग्गज क्रिकेटर की बेटी के संग जोड़ा जाता है तो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ। क्या गिल वाकई किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं? 25 वर्षीय बल्लेबाज ने खुद ही आईपीएल 2025 के बीच अपना रिलेशनशिप स्टेटस क्लियर कर दिया है। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह तीन साल से सिंगल हैं। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कप्तान कर रहे हैं। गिल की अगुवाई वाली टीम 8 मैचों छह जीत के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में अभी शीर्ष पर काबिज है।

गिल ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं पिछले तीन साल से अधिक समय से सिंगल हूं। मेरे बारे में कई तरह की अटकलें और अफवाहें उड़ी हैं, जो मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं। और कभी-कभी यह इतना हास्यास्पद होता है कि मैंने अपनी जिंदगी में उस इंसान को ना देखा होता और ना ही मैं उससे कभी मिला। अफवाहें सुनता रहता हूं कि मैं इसके साथ रिलेशनशिप में हूं या उसके साथ हूं।”

ये भी पढ़ें:क्या शुभमन गिल जल्द ही शादी करने वाले हैं? टॉस के समय GT कैप्टन से पूछा सवाल

उन्होंने आगे कहा, ''फिलहाल, मेरा फोकस अपने प्रोफेशनल करियर पर है। मैं करियर में जो करना चाहता हूं, उस पर बहुत ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरी जिंदगी में साल में 300 दिन किसी के साथ बितने के लिए वक्त नहीं है। हम हमेशा कहीं ना कहीं ट्रैवल कर रहे होते हैं। ऐसे में किसी के साथ रहने या किसी रिलेशनशिप में समय बिताने के लिए हमारे पास समय ही नहीं है।" गिल ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए 32 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल का फिफ्टी जड़कर डबल धमाल, IPL में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर
ये भी पढ़ें:इसलिए हमारी टीम में उन्हें…गिल ने किसे बताया टी20 का असली गेमचेंजर?

गिल ने यह भी बताया कि वह भारत या जीटी के लिए मैच खेलते समय किस तरह जोन में आते हैं? उन्होंने कहा, ''यह एक ऑटोमेटिक स्विच की तरह है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज उन आवाजों (मैदान में दर्शकों का शोर) को सुनता है। यह मेरे लिए समझाना कठिन है। लेकिन जब आप जोन में होते हैं तो आप लोगों को चिल्लाते हुए या कुछ भी नहीं सुन सकते। आप उस काम पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं जो आपको पूरा करना है। आप इस बात पर फोकस करते हैं कि गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहा है। हमें इतना स्कोर करना है या ये वो चीजें हैं जो मुझे करने की जरूरत है।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |