करजा में कंटेनर ने बाइक को रौंदा, दंपती गंभीर
मड़वन में शनिवार की सुबह एक बेकाबू कंटेनर ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें प्रधान शिक्षिका पुष्पा कुमारी और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।...

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह बेकाबू कंटेनर ने बाइक को रौंद दिया। इसमें सदर थाने क्षेत्र के सुभाषनगर भगवानपुर निवासी प्रधान शिक्षिका पुष्पा कुमारी (37) और उनके पति राघवेंद्र कुमार (41) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मुजफ्फरपुर भेजा दिया। वहां एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को पटना रेफर कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब छह बजे सदर थाने के सुभाष नगर भगवानपुर स्थित अपने आवास से शिक्षिका अपने पति के साथ विद्यालय आ रही थी। इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे कंटेनर ने बाइक को रौंद दिया। दोनों सड़क पर गिर गए। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि कंटेनर और बाइक जब्त कर ली गई है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।