पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर साहिया में निकाला जुलूस
पहलगाम में 27 पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा बड़े बर्बरता के साथ मारे जाने के विरोध में शनिवार साहिया बाजार में आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकाल कर प्रदर

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को लेकर साहिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शनिवार को साहिया बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। साथ ही आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील प्रधानमंत्री से की गई। आंतकवाद के खिलाफ देश में उमड़ रहे गुस्से का गुबार शनिवार को साहिया बाजार में भी लोगों में देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि पहलगाम में हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा देश हिल गया है। लोगों ने आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की देश के प्रधानमंत्री से अपील की। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए बाजार में विरोध रैली निकाल कर अमलावा नदी पुल पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को भी आग के हवाले किया। रैली में व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार भसीन, अमर सिंह चौहान, प्रवीन चौहान, रविन्द्र पाल सिंह, नरेश कुमार कोहली, संजय दत्त शर्मा, प्रीतम सिंह चौहान, नरेश नेगी, अमित शर्मा, गोपाल चौहान, गीता राम आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।