Tragic Road Accident Claims Life of 16-Year-Old Biker in Haspura अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Road Accident Claims Life of 16-Year-Old Biker in Haspura

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत

हसपुरा के पचरुखिया-देवहरा मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय मुन्ना कुमार की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी। मुन्ना देवहरा गांव से पथरौल जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 26 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत

हसपुरा, संवाददाता। हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया-देवहरा मार्ग पर पथरौल गांव के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 16 वर्षीय मुन्ना कुमार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव निवासी मुकेश साव का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, मुन्ना देवहरा से पथरौल गांव कुछ काम के सिलसिले में बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत हसपुरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।