गैस सिलेंडर से महिला झुलसी
ससुराल वालों पर जलाने का आरोप , हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-29 के महुआ शहीद मुहल्ला निवासी अमित कुमार की पत्नी

नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-29 के महुआ शहीद मुहल्ला निवासी अमित कुमार की पत्नी कुमकुम कुमारी गैस सिलेंडर से लगी आग से झुलस गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे जलाने की कोशिश की। घटना के बाद कुमकुम ने अपने नानी के घर वालों को मोबाइल के जरिए सूचना दी, जिसके बाद मायके वालों को जानकारी मिली। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। कुमकुम ने बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट करता है और सास पैसे की मांग करती है। इस कारण उसे बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। आज पति ने छोटे गैस सिलेंडर से उसे जलाने की कोशिश की। घटना की सूचना पर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। महिला का बयान दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।