Juice Party Organized at St Xavier s School to Promote Healthy Drinks Among Students जूस पार्टी में सेंट जेवियर्स के बच्चों ने की खूब मस्ती, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsJuice Party Organized at St Xavier s School to Promote Healthy Drinks Among Students

जूस पार्टी में सेंट जेवियर्स के बच्चों ने की खूब मस्ती

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जूनियर विंग बढ़ती गर्मी को देखते

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 26 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
जूस पार्टी में सेंट जेवियर्स के बच्चों ने की खूब मस्ती

बलरामपुर, संवाददाता। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जूनियर विंग बढ़ती गर्मी को देखते हुए जूस पार्टी का आयोजन किया गया। जूस पार्टी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बाजार के पेय पदार्थों से दूरी बनाकर घर के घरेलू उत्पाद से बने औषधि युक्त के पदार्थ के सेवन के प्रति जागरूक करना रहा।

बच्चों के मस्ती जूस पार्टी में विद्यालय निदेशक सुयश आनंद ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए छात्रों को बाजार के तरल पर पदार्थ से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया। कहा कि गर्मी एवं लू को देखते हुए उन्हें स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए घरेलू उत्पाद से जूस बनाकर उसे सेवन करने का टिप्स बताया गया है। जूस पार्टी आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यह संदेश देना रहा कि कोल्ड व सॉफ्ट ड्रिंक से दूरी बनाएं। ताज़े फलों का रस, लस्सी, मठ्ठा, शिकंजी, पना, दूध, दही, मैंगो शेक, मिल्क शेक आदि के सेवन से तरावट व फिटनेस दोनों बनाए रखा जा सकता है। सुयश आनंद ने कहा इस मुश्किल मौसम में जूस, लस्सी व शरबत आदि से सेहत, ताज़गी व एनर्जी दोनों बनी रहती है। शिक्षकों ने आयुष पार्टी कार्यक्रम में विशेष सहयोगी बनकर बच्चों को विभिन्न फलों एवं सब्जियों का जूस पिलाकर उन्हें घरों में उसके सेवन की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापिका खुशी, संघमित्रा पूजा, श्वेता, अनीता, सोनम, भारती, कंचन, निहारिका, लाईक अंसारी, मनमोहन व अमित ने पार्टी को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।