प्रॉस्पर कार्यक्रम की प्रगति व समन्वय को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक
फोटो 26 प्रखंड कर्मियों ,जनप्रतिनिधियों संग बैठक करते बीडीओ अशोक चोपड़ा।फोटो 26 प्रखंड कर्मियों ,जनप्रतिनिधियों संग बैठक करते बीडीओ अशोक चोपड़ा।फोटो

गुमला संवाददाता गुमला बीडीओ अशोक चोपड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को गुमला प्रखंड सभागार में प्रॉस्पर कार्यक्रम के प्रगति,क्रियान्वयन और समन्वय को लेकर विशेष समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व विएलई शामिल हुए।बैठक में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति के साथ-साथ कार्यक्रम में आ रही विभिन्न बाधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रॉस्पर कार्यक्रम के अंतर्गत गुमला प्रखंड के 10 चयनित गांवों में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें सिविल सोसाइटी संगठन प्रदान की सक्रिय भागीदारी है।प्रोग्राम
के तहत चोटी से घाटी मॉडल पर आधारित जल और मृदा संरक्षण की योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिसमें जीआईएस आधारित योजना निर्माण और क्षमता वर्धन प्रशिक्षण भी शामिल है। इन प्रयासों का उद्देश्य कृषि विकास,जल संरक्षण और आधारभूत संरचना के जरिए ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है, जिससे दीर्घकालिक सकारात्मक परिवर्तन लाकर इन गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक में प्रदान संस्था से अजय कुमार, स्वरूप नाग और बंटी प्रसाद उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।