BDO Directs Timely and Transparent Grain Distribution in Rajdhanwar ‘समय पर तीन माह का अनाज वितरण करे डीलर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBDO Directs Timely and Transparent Grain Distribution in Rajdhanwar

‘समय पर तीन माह का अनाज वितरण करे डीलर

राजधनवार प्रखंड के मीटिंग हॉल में बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई। बीडीओ ने जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज वितरण करने के निर्देश दिए। सभी डीलरों को पारदर्शिता के साथ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 27 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
‘समय पर तीन माह का अनाज वितरण करे डीलर

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के मीटिंग हॉल में बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई। संचालन एमओ सह एजीएम जयप्रकाश शर्मा ने किया। बैठक में बीडीओ ने सभी डीलरों को बताया कि जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज जून माह में वितरण करना है। सभी डीलर पारदर्शिता के साथ अनाज वितरण करें। एक जून से पन्द्रह जून तक जून-जुलाई का अनाज वितरण करने का निर्देश दिया। सोलह जुलाई से तीस जुलाई के बीच अगस्त माह का अनाज वितरण करना है। बीडीओ ने सभी डीलरों को ससमय व पारदर्शिता के साथ अनाज वितरण करने के लिए कहा।

इस अवसर पर डीलर विद्या सिंह, संजय पांडेय, नाथो ठाकुर, सुनील सिंह, लालू साव, नकुल राय, दयाशंकर सिंह, जनार्दन नारायण देव आदि कई लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।