Illegal Encroachment on Government Land Continues Unchecked in Birni अधिकारियों के ढुलमूल रवैये से गैर-मजरुआ जमीन का अतिक्रमण, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIllegal Encroachment on Government Land Continues Unchecked in Birni

अधिकारियों के ढुलमूल रवैये से गैर-मजरुआ जमीन का अतिक्रमण

बिरनी में गैर-मजरुआ जमीन पर अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है। आरोप है कि बिचौलिए क्षेत्र में पैसे का लेनदेन कर समस्या का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 March 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों के ढुलमूल रवैये से गैर-मजरुआ जमीन का अतिक्रमण

बिरनी। अंचल कर्मियों के ढुलमुल रवैए की वजह से प्रखण्ड में गैर-मजरुआ जमीन का अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गैर-मजरुआ जमीन पर अतिक्रमण करनेवाले लोगों पर अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। जानकारों ने बताया कि लोग पहले बांस से तंबू बनाकर जमीन का कब्जा करते हैं। फिर एक सप्ताह तक शांत रहते हैं। कोई कारवाई नहीं होती है तो दोबारा एक सप्ताह के बाद उस जमीन पर ईंट गिरा कर छोड़ दिया जाता है। अगले सप्ताह का इंतजार किया जाता है कोई कार्रवाई नहीं होने पर रात-दिन एक कर सामने छोटा घर तैयार कर दिया जाता है। सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने बताया कि अधिकारी ऑफिस से निकलते ही नहीं हैं। क्षेत्र में कहां क्या हो रहा है इसकी जानकारी अधिकारी को कोई पहुंचाता भी है तो अधिकारी उसे कागजों पर ही सलटा लेते हैं। जिसके बाद अधिकारी को लगता है समस्या का समाधान हो गया। हालांकि क्षेत्र में यह समस्या और भी गम्भीर हो जाती है। इसके अलावा अंचल कार्यालय में लगभग कर्मचारियों एवं अधिकारियों का अपना एक बिचौलिया है जो क्षेत्र से पैसे का लेनदेन कर समस्या का समाधान करने का काम करता है।

गैर-मजरुआ जमीन के अतिक्रमण की बात करें तो पूरे प्रखण्ड में लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। यह खेल वर्तमान सीओ के कार्यकाल में ज्यादा ही बढ़ गया है। यदि समय रहते इस पर लगाम नहीं लगा तो पूरे क्षेत्र में विवाद का कारण गैर-मजरुआ जमीन है। सिर्फ पिछले एक महीने की बात करें तो अस्पताल में मारपीट के मामले और थाना में आवेदनों से आंकड़ा निकल जाएगा कि किस तरह जमीन विवाद बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी गैर-मजरुआ जमीन के अतिक्रमण को रोकने के लिए अविलम्ब टीम तैयार कर रोकें एवं सम्बंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करें। सांसद प्रतिनिधि राणा ने बताया कि अधिकारी को सूचना मिलने के बाद भी कोई कारवाई नहीं होती है। सोमवार को एक स्थान पर नींव खोदी गयी थी। मंगलवार को चार लोगों ने नींव खोद दी। अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं होता है तो अतिक्रमण करनेवालों का मनोबल बढ़ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।