Local Vigilantes Foil Cattle Smuggling Attempt in Giridih गोवंश चोरी कर ले जा रहे दो तस्कर पकड़ाये, धुनाई के बाद पुलिस के हवाले, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLocal Vigilantes Foil Cattle Smuggling Attempt in Giridih

गोवंश चोरी कर ले जा रहे दो तस्कर पकड़ाये, धुनाई के बाद पुलिस के हवाले

गिरिडीह के मकतपुर सब्जी मार्केट में दो गोवंश तस्करों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई की। तस्करों ने बासुदेव यादव का गोवंश चुराने की कोशिश की थी। स्थानीय लोगों ने तस्करों को रस्सी से बांधकर पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 26 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
गोवंश चोरी कर ले जा रहे दो तस्कर पकड़ाये, धुनाई के बाद पुलिस के हवाले

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर सब्जी मार्केट से गोवंश को पकड़कर ले जा रहे दो तस्कर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद दोनों गोवंश चोर को नगर पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि चिरैयाघाट रोड निवासी बासुदेव यादव का गोवंश सब्जी मार्केट में था। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे दो युवक गोवंश को पकड़कर लिया और उसकी तस्करी के लिए उसे ले जाने लगे। डॉक्टर लेन के आस-पास के लोगों की इस पर नजर पड़ गयी और उन्हें संदेह हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गोवंश को रस्सी से बांधकर ले जा रहे दोनों तस्करों को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। इसके बाद दोनों तस्करों की धुनाई हुई। इस बीच नगर पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी। सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और लोगों के चंगुल से छुड़ाकर दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी। पकड़े गये दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी ढिल्लो एवं सरफराज कुरैशी बताया जा रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि शहर में गोवंश की चोरी कर उसे खपाने वाले गिरोह सक्रिय है। आये दिन गोवंश चोरी होने की घटना घटते रहती है। खटाल संचालकों में इसको लेकर खासे नाराजगी भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।