बेंगाबाद में एक सप्ताह के अंदर हत्या व आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी
बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर हत्या और आत्महत्या के मामलों से सनसनी फैल गई है। दो महिलाओं और एक किशोरी ने आत्महत्या की, जबकि दो पुरुषों ने अपनी पत्नियों की हत्या की। इस अवधि में चार...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग स्थानों पर हत्या व आत्महत्या के मामले से सनसनी फैल गई है। बेंगाबाद में बीते एक सप्ताह के अंदर एक किशोरी सहित दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दो लोगों ने अपनी-अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली रही। वहीं घटना से संबंधित गांवों में पुलिस की गतिविधि से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा। थाना क्षेत्र में 11 मई से लेकर 17 मई तक फांसी और नृशंस हत्या का सिलसिला जारी रहा। जिससे पुलिस प्रशासन भी परेशान रही।
बता दें कि मई माह में भंवरडीह गांव से घटना की शुरुआत हुई। यहां 11 मई को खागो कुमार वर्मा की 25 वर्षीया पत्नी रीना देवी ने साड़ी के पल्लू से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतिका के परिजन ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 67/2025 के तहत हत्या का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आठ लोगों को नामजद किया गया था। इसमें मृतिका के पति खागो कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की अनुसंधान में अभी जुटी ही थी कि 14 मई की दोपहर नदी में स्नान करने गई 35 वर्षीया जमीला बीबी की हत्या गला घोंट कर उसके पति जुमन मियां ने कर दी। यह मामला ताराटांड पंचायत के बडियाबाद गांव के टोला चरका पत्थर गांव से जुड़ा हुआ था। पति द्वारा पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। इस सिलसिले में मृतिका जमीला के पिता बृहस्पत मियां के आवेदन के अधार पर आरोपी दामाद सहित परिवर कई अन्य सदस्यों को नामजद किया है। बतला दें कि चरकापत्थर गांव से महिला का शव थाना पहुंची भी नहीं थी कि फिटकोरिया गांव मे एक किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना से लोग हतप्रभ हो गए। उक्त तीनों घटनाओं से जुड़े मामले की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर ही रही थी कि 16 मई की रात बाइक की किस्त का पैसा नहीं देने के सवाल पर कजरो गांव मे मकसूद अंसारी ने चाकू से गला रेत कर 35 वर्षीया पत्नी आसमा खातुन को मौत के घाट उतार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।