Tractor Driver Murder Case Three Arrested in Birni ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या के आरोप में तीन को जेल भेजा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTractor Driver Murder Case Three Arrested in Birni

ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या के आरोप में तीन को जेल भेजा

बिरनी में 19 मार्च को ट्रैक्टर ड्राइवर एतवारी साव की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी का आरोप था कि 1200 रुपए का बकाया मांगने पर आरोपियों ने मिलकर उनके पति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 27 March 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या के आरोप में तीन को जेल भेजा

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मखमारगो पंचायत भवन के पास 19 मार्च को ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या मामले में बिरनी पुलिस ने तीन आरोपियों देवेन्द्र साव, मंटू साव और कौशल साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि 19 मार्च को मखमारगो पंचायत भवन के पास एतवारी साव के चलते ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई थी परंतु यह मौत नहीं थी। मृतक एतवारी साव की पत्नी का आरोप था कि जीतकुंडी निवासी थाम्बी साव के यहां टायर का 1200 रुपए बकाया था। जिसको नहीं देने पर उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी। उसके आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया। थाना प्रभारी भारद्वाज ने बताया कि मृतक का 1200 रुपए थाम्बी साव के यहां टायर का बकाया था। मांगने पर वह नहीं दे रहा था । 19 मार्च को वह दुकान के पास से निकला तो उसे रोककर मांगा परन्तु वह ट्रैक्टर भगाने लगा। जिसके बाद थाम्बी साव का बेटा देवेन्द्र साव मोटरसाइकिल निकालकर उसका पीछा करने के लिए निकला। उन्होंने अपने दो दोस्त मंटू साव और कौशल साव को भी साथ ले लिया और ट्रैक्टर का पीछा करने लगा। पंचायत भवन से पहले ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और उसे रोकने को कहा। बावजूद ट्ौक्टर चालक चकमा देकर आगे बढ़ गया। जिसके बाद देवेन्द्र साव ने ईंट से ट्रैक्टर ड्राइवर पर हमला कर दिया जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर एतवारी साव बुरी तरह घायल हो गया। थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर गाड़ी से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि मृतक की पत्नी उमा देवी के आवेदन पर बिरनी पुलिस ने कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।