चित्तरंजन के सीमावर्ती क्षेत्रों में आरपीएफ चौकियां स्थापित करने की मांग,महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
मिहिजाम,प्रतिनिधि। एनएफआईआर/सीआरएमसी से संबद्ध यूनियन नेता ने चित्तरंजन टाउनशिप में आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के लिए चिरेका महाप्रबंधक को

चित्तरंजन के सीमावर्ती क्षेत्रों में आरपीएफ चौकियां स्थापित करने की मांग,महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन मिहिजाम,प्रतिनिधि।
एनएफआईआर/सीआरएमसी से संबद्ध यूनियन नेता ने चित्तरंजन टाउनशिप में आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के लिए चिरेका महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में यूनियन नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि हाल में चित्तरंजन रेल नगरी में एक महिला की हत्या और चिरेका कर्मी पर जानलेवा हमले से चित्तरंजन वासियों में भय का माहौल है। बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति ने मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था में लोगों का विश्वास बुरी तरह हिला दिया है। अपराधी अब बेखौफ होकर काम कर रहे हैं, वे बिना किसी परिणाम के डर के दिनदहाड़े भी अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी अपनी जान और संपत्ति को लेकर लगातार भय में जी रहे हैं। कई लोग चोरी या तोड़फोड़ के डर से अपने घरों को अकेला छोड़ने से डरते हैं। उन्होंने चित्तरंजन पुलिस और आरपीएफ की मौजूदगी बढ़ाने, पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्ट्रीट लाइट में सुधार, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों और खराब रोशनी वाली सड़कों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में आरपीएफ चौकियां स्थापित करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।