कोलकाता के लापता व्यवसायी का 10वें दिन पुलिस को मिला सुराग, छत्तीसगढ में अपने किसी परिजन के घर ठहरा हुआ व्यवसायी
कोलकाता के व्यवसायी सुमित दाहिमा 17 मार्च को कोडरमा से गायब हो गए थे। 10 दिन बाद, कोडरमा पुलिस को पता चला कि वह छत्तीसगढ़ में हैं। पुलिस ने उन्हें लाने के लिए टीम भेजी है। परिवार ने बताया कि वह जमीन...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोलकाता के लापता व्यवसायी का 10 वें दिन छत्तीसगढ़ में होने की सूचना के बाद कोडरमा पुलिस की टीम उसे लाने के लिए गुरूवार को छत्तीसगढ़ रवाना हो गई है। हालंकि मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि वह अपने किसी परिवार के घर छत्तीसगढ में रूका हुआ था। कोलकाता के व्यवसायी सुमित दाहिमा 17 मार्च को कोडरमा आए थे, जहां से वह गायब हो गया था। परिजनों का कहना था कि वे जमीन संबंधित किसी मामले को लेकर यहां पहुंचे थे और 17 मार्च से उनका फोन स्वीच ऑफ आने लगा। इसके बाद उनके परिजन यहां आकर कोडरमा थाना में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। मामले में कोडरमा पुलिस लगातार व्यवसायी को ढूढंने के लिए कोडरमा से कोलकाता समेत अन्य जगहों पर छानबीन जुट गई थी। आखिरकार 10 वें दिन बाद पुलिस उसे ढूंढने में सफल रही। हालांकि वह किस कारण से मोबाईल स्वीच ऑफ कर गायब हो गए थे,इसकी जानकारी व्यवसायी के कोडरमा पहुंचने और उससे पूछताछ के बाद हो सकेगी। बता दें कि एसपी ने डीएसपी दिवाकर कुमार की अगुवाई में टीम भी बनाया था, जो लापता व्यवसायी की तलाश करने के साथ पूरे मामले की छानबीन कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।