Bettala National Park Goes Plastic-Free New Regulations for Tourists पानी का बोतल ले जाने पर पार्क-प्रबंधन ने लगाई पाबंदी , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBettala National Park Goes Plastic-Free New Regulations for Tourists

पानी का बोतल ले जाने पर पार्क-प्रबंधन ने लगाई पाबंदी

बेतला पार्क ने पर्यटकों के लिए नए नियम बनाए हैं। अब पर्यटक बिना विभागीय स्टीकर के पानी की बोतल पार्क में नहीं ला सकेंगे। उन्हें 100 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद बोतल पर स्टीकर लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 28 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
पानी का बोतल ले जाने पर पार्क-प्रबंधन ने लगाई पाबंदी

बेतला, प्रतिनिधि। पार्क घूमने वाले पर्यटकों के लिए खास खबर है। बेतला को प्लास्टिक मुक्त बनाने ने लिए पार्क-प्रबंधन ने बहुत बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत पर्यटक अब बिना विभागीय स्टीकर के पीने के लिए पानी का बोतल पार्क में नहीं ले जा सकेंगे। इसकी जानकारी देते वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि पार्क में प्लास्टिक के बोतल में पानी ले जाने के लिए अब उन्हें पार्क मेन के पास 100 रुपये प्रति बोतल बतौर सेक्युरिटी मनी जमाकर बोतल में विभागीय स्टीकर सटवाना जरूरी होगा। बाद में बोतल के लौटाने पर पर्यटकों को उनकी जमा सुरक्षित राशि 100 रुपये वापस कर दी जाएगी।

इससे पार्क को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने में काफी सहूलियत होगी। वहीं कॉम्प्लेक्स प्रभारी पांडेय ने पार्क मेन गेट पर तैनात वनकर्मी को पर्याप्त मात्रा में विभागीय स्टीकर उपलब्ध करा दिए जाने की जानकारी देते पर्यटकों और आमजनों से बेतला को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने में भरपूर सहयोग करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।