NHAI GM Ranchi company Manager arrested why did CBI take strict action in Jharkhand NHAI जीएम-रांची की कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, झारखंड में सीबीआई ने क्यों लिया सख्त ऐक्शन?, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़NHAI GM Ranchi company Manager arrested why did CBI take strict action in Jharkhand

NHAI जीएम-रांची की कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, झारखंड में सीबीआई ने क्यों लिया सख्त ऐक्शन?

  • गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सोमवार को आरोपियों के रांची, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और वाराणसी के आवासीय व वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रांची/पटना/दिल्ली, हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
NHAI जीएम-रांची की कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, झारखंड में सीबीआई ने क्यों लिया सख्त ऐक्शन?

सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से संबंधित कार्यों का अनुचित लाभ पहुंचाने और बिल पास कराने के एवज में 15 लाख रिश्वत लेते एनएचएआई, पटना के जीएम रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार किया है।

वहीं, घूस देने वाली निजी कंपनी मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्रालि के जीएम सुरेश महापात्रा (रांची) को गिरफ्तार किया गया। घूस देने में मदद करने वाले कंपनी के दो निजी कर्मियों चेतन कुमार और बरुण कुमार सहित व एक अन्य को भी दबोचा गया।

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सोमवार को आरोपियों के रांची, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और वाराणसी के आवासीय व वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद समेत आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

मामले में एनएचएआई पटना के सीजीएम वाईबी सिंह सहित वरिष्ठ रैंक के छह लोकसेवकों, निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो जीएम समेत दर्जनभर पर केस दर्ज किया है। इधर, सीबीआई ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।