Hemlal Murmu Lays Foundation for Road and Bridge in Amadapada सड़क और पुल का विधायक ने किया शिलान्यास, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsHemlal Murmu Lays Foundation for Road and Bridge in Amadapada

सड़क और पुल का विधायक ने किया शिलान्यास

लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने अमड़ापाड़ा में शनिवार को एक सड़क और एक पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने अम्बाडीहा और बासमती गांव में नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया। सड़क की लंबाई 2.765...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 12 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
सड़क और पुल का विधायक ने किया शिलान्यास

अमड़ापाड़ा। लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में एक सड़क एवं एक पुल का शिलान्यास किया। विधायक ने अम्बाडीहा गांव एवं बासमती गांव में नारियल फोड़ व फीता काटकर शिलान्यास किया। विभाग के विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई रोड़ अम्बाडीहा से पैनम कोल रोड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य की कुल लंबाई 2.765 किलोमीटर है। प्राक्कलित राशि 190.259 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है। वहीं बासमती गांव में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई रोड़ अम्बाडीहा से पैनम कोल रोड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य की कुल लंबाई 2.765 किलोमीटर की कुल प्राक्कलित राशि 190.259 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है। जिसका शिलान्यास किया गया। मौके पर गांव के ग्राम प्रधान, चंदन कुमार, कार्यकर्ता रंजन साह, अबताब आलम, तनवीर अली सहित दर्जनों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक ने अम्बाडीहा गांव में स्थानीय ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। जिसके बाद एक्शन मूड पर विधायक हेमलाल मुर्मू ने पानी की किल्लत को देखते हुए निर्माणाधीन जल मीनार पर त्वरित करवाई करते हुए तत्काल ग्रामीणों की सुविधा के लिए मोटर से पानी देने का निर्देश सबंधित विभाग के स्कूटी इंजीनियर को दूरभाष पर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।