आपसू ने कुलपति को सौंपा नौ सूत्री मांग पत्र
मेदिनीनगर में अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू) का प्रतिनिधिमंडल ने एनपीयू के कुलपति डॉ. दीनेश प्रसाद सिंह का स्वागत करते हुए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था, परीक्षा कैलेंडर,...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू) का प्रतिनिधिमंडल एनपीयू के कुलपति डॉ दीनेश प्रसाद सिंह का स्वागत करते हुए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में एनपीयू एवं संबद्ध कॉलेजों के विभिन्न विषयों के टॉपर्स को विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों में अध्यापन की अनुमती देने पर विचार करने, सभी वोकेशनल कोर्स के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही शिक्षण की व्यवस्था करने,मास्टर रूटीन एवं गूगल पैटर्न पर सभी कॉलेजों में टाइम टेबल प्रकाशित करने, एक केंद्रीकृत परीक्षा कैलेंडर जारी करने,कॉलेज के प्राचार्यो द्वारा विद्यार्थियों के प्रति अनुचित व्यवहार, अनुशासनात्मक धमकियों एवं परीक्षा में अनुचित अंक दिये जाने की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने, विद्यार्थियों के लिए आईकार्ड अनिवार्य करने, विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में स्थापित वर्चुअल क्लास रूप का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने, सभी कॉलेजों में शोध कार्यो को प्रोत्साहित करने, विषय विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन करने आदि मांगें शामिल है। कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल को साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर आपसू के केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा की एनपीयू को एक उर्जावान कुलपति मिले हैं और छात्रों को उनसे बहुत उम्मीदें है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, कुणाल किशोर, साहित गुप्ता, हिमांशु तिवारी, सानिया अग्रवाल, रवि प्रकाश, जूही यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।