कोनवाई में मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती
मेदिनीनगर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। 14 अप्रैल को कोनवाई में कार्यक्रम होगा, जिसमें विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर मधु...

मेदिनीनगर। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। 14 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे संविधान रचयिता बाबा साहेब की जयंती पर पांकी प्रखंड के कोनवाई में कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता भाग लेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व भू-राजस्व मंत्री स्व. मधु सिंह की पुण्यस्मृति में निर्मित मधु स्मृति भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद उसी भवन में बाबा साहेब की जयंती मनाई जाएगी। आयोजन समिति ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आमजनों से कार्यक्रम में शामिल सफल बनाने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।