पिता लगाते हैं फुटपाथ पर कपड़े की दुकान, बेटी तहरीन बनी सिटी टॉपर
रांची के अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शहर में टॉप किया। उनकी सफलता ने पिता को गर्वित किया है। तहरीन ने बताया कि पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।...

रांची, संवाददाता। अब्दुल रहमान के लिए मंगलवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। डेली मार्केट के पास कपड़े बेचने के लिए आवाज दे-देकर लोगों को अपनी फुटपाथ पर लगाई दुकान पर बुलानेवाले अब्दुल रहमान के सामने मीडिया का तांता लगा था। कुछ पल के लिए उन्हें समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया। दरअसर, दिनभर फुटपाथ पर खड़े होकर कपड़े बेचनेवाले अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सिटी में टॉप किया था। यही नहीं तहरीन स्टेट टॉप टेन में भी शामिल रहीं। बेटी की इस सफलता ने उन्हें आम से खास बना दिया।
आंखों से बहते आंसू उनकी मेहनत के पीछे की सफलता की कहानी बयां कर रही थी। अब्दुल कहते हैं कि मेरी एक ही चाहत है कि बेटी खूब पढ़े और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाने में वे कमी नहीं करेंगे। उनकी तीन बेटियों में सबसे बड़ी तहरीन कहती हैं कि आज इस सफलता पर सबसे बड़ा श्रेय उनके पिता को जाता है, जो हर मुश्किल को सहते हुए बस मुझे पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे। तहरीन ने बताया कि हम तीन बहनें है, लेकिन कभी भी घरवालों ने हमें यह महसूस नहीं होने दिया की हम लड़कों से कम हैं। घर पर आने वाले मेहमान अक्सर अम्मी से कहते थे कि बेटी है घर के काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, लेकिन अम्मी ने आजतक घर के काम को लेकर हम तीनों बहनों को कभी कुछ नहीं कहा। बताया कि घर स्थिति बेहद ही सामान्य है, लेकिन आजतक अब्बु ने कभी भी हमलोगों को किसी भी चीज की कमी का एहसास नहीं होने दिया है। सोशल मीडिया का किया सदुपयोग तहरीन ने बताया कि 10वीं में आने के साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। नियमित रूप से अनुशासन के साथ पढ़ाई करती थी। तहरीन ने कहा कि सेल्फ स्टडी व रोजाना ईमानदारीपूर्वक किसी भी कार्य को किया जाए, तो सफलता एक दिन जरूर मिलती है। स्कूल में शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक ने हर संभव सहयोग दिया। मोबाइल का ज्यादा उपयोग तो नहीं करती थी, लेकिन अगर किसी भी विषय को सरल तरीके से समझना होता था तो यूटयूब से समझा। कहा किसी भी चीज का उपयोग सीमा में रहकर व सही रूप से करना चाहिए। तहरीन आगे आईआईटी कर तकनीकी क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। इसकी भी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। वहीं, उनके पिता अब्दुल रहमान की इच्छा है कि बेटियां आईपीएस अधिकारी बनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।