CBSE Class 10th and 12th Results Local Students Excel with Top Scores 12वीं में युवराज मिश्रा एवं दशवीं में आयुष हरिहर बने स्कूल टॉपर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCBSE Class 10th and 12th Results Local Students Excel with Top Scores

12वीं में युवराज मिश्रा एवं दशवीं में आयुष हरिहर बने स्कूल टॉपर

सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। खूंटी के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 12वीं में युवराज मिश्रा ने 91.80% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
12वीं में युवराज मिश्रा एवं दशवीं में आयुष हरिहर बने स्कूल टॉपर

खूंटी, संवाददाता। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को दसवीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के छात्रों ने दोनों ही परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 12वीं के विज्ञान संकाय में युवराज मिश्रा ने 91.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर प्रियांशु कुमार ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किया । तृतीय स्थान पर मधु प्रिया रहीं जिन्होंने 87.60% अंक प्राप्त किया। वहीं रक्षा राजश्री ने 87.20 %, अनामिका श्री ने 87 % तथा योगेश कुमार महतो ने 86% अंक हासिल किया। वाणिज्य संकाय में लक्की कुमारी ने 85.6% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं सृष्टि लक्ष्मी ने 80.2 % अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 80% के साथ अनुष्का कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा दसवीं में आयुष हरिहर ने 95.80 % लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जिला टॉपर भी बना। आरंभी राज 95.60 % अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा 95% प्रतिशत अंक हासिल कर नेहा होरो तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रिया राज, अथर्व आनंद, सोमेन गोराई मनीष चंद्र महतो, नैतिक केसरी, राहुल कुमार, रणवीर कुमार, मौलिक चंद, अवरदीप दत्ता, स्वीटी प्रेरणा हीरो, आकाशदीप महतो, प्रेम संगा अलवीरा अरसिम, प्रियांशु प्रसाद, प्रेम हेंब्रम, पथिकृति बोस, माही और मनीष राज ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोजेश्वर कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रोजाना 45 किलोमीटर की सफर तय कर आयुष हरिहर आता है स्कूल: आयुष हरिहर कमडरा के पोकला निवासी में रहता है। वह रोजाना लगभग 45 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल आता है। कमडरा के पोकला से निजी बस से तोरपा पहुंचकर फिर वहां से रोजाना स्कूल बस पकड़कर डीएवी पहुंचता है। स्कूल आने जाने में वह रोजाना 3 घंटे से अधिक का समय लगता है। आयुष हरिहर ने बताया कि आगे चलकर वह सफल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि वह कभी भी ट्यूशन तक नहीं की। स्कूल की पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया। साथ ही सेल्फ स्टडी की। आईपीएस बनना चाहता है 12वीं का स्कूल टॉपर युवराज: विज्ञान संकाय में युवराज मिश्रा ने 91.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवराज ने बताया कि वह आईपीएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेगा। उन्होंने परीक्षा में सफलता के लिए माता-पिता और अपनी बहनों को श्रेय दिया। युवराज मिश्रा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय जयराज मिश्रा का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। बुधवार को उनकी पहली पुण्यतिथि है। उसके एक दिन पहले परीक्षा का रिजल्ट आया है। यदि आज पिताजी भी जीवित होते तो उनकी सफलता पर गौरव महसूस करते। उन्होंने कहा कि पिता के निधन के बाद परीक्षा की तैयारी थोड़ी प्रभावित हुई यदि पिताजी का निधन नहीं हुआ होता तो उनका रिजल्ट और भी बेहतर होता। युवराज ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए छह घंटा का सेल्फ स्टडी किया करते थे। स्कूल के शिक्षकों ने भी काफी सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।