नीरजा सहाय डीएवी के छात्रों का प्रदर्शन अव्वल
नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, कांके के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10वीं में रितेश चंद्रशेखर जैनजुर्ने ने 97.4% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त...

नीरजा सहाय डीएवी के छात्रों का प्रदर्शन अव्वल कांके, प्रतिनिधि। नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, कांके के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं कक्षा में रितेश चंद्रशेखर जैनजुर्ने ने 97.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राजदीप राज ने 95.8% अंकों के साथ दूसरा और माही सिंह ने 94.8% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों और प्राचार्या किरण यादव का आभार प्रकट किया। प्राचार्या ने कहा, यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।